द फॉलोअप डेस्कः
सरकार गिराने की साजिश मामले में अब ईडी अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार से पूछताछ करेगी। ईडी थाना प्रभारी का बयान दर्ज करेगी। इसे लेकर ईडी ने विनोद कुमार को दोबारा समन जारी कर दिया है। दूसरी बार समन भेज कर उपस्थित होने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी उन्हें समन जारी किया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए। मालूम हो कि इस मामले में ईडी ने कांग्रेस से निलंबित तीन विधायक इरफान अंसारी, राजेश कच्छप और नमन विक्स कोंगाड़ी से पहले ही पूछताछ कर ली है। अरगोड़ा थाना में दर्ज एफआईआर को हावड़ा पुलिस को भेजा गया था। ईडी इस बात की पड़ताल कर रही है कि किसके कहने पर अरगोड़ा थाने में दर्ज एफआईआर को जीरो एफआईआर में बदल कर बंगाल पुलिस को भेजा गया था। ईडी यह जानने का प्रयास कर रही है कि झारखंड में सरकार गिराने के लिए किसने क्या पहल की थी और इस आरोप में कितनी सच्चाई है।
यह भी पढ़ेंः- सरकार गिराने की साजिश मामले में अब ED अरगोड़ा थाना प्रभारी से करेगी पूछताछ
30 जुलाई कैश के साथ पकड़े गए थे
गौरतलब है कि तीनों ही विधायकों को 30 जुलाई को हावड़ा में 49 लाख कैश के साथ पकड़ा गया था। उसके अगले ही दिन बेरमो विधायक अनूप सिंह ने अरगोड़ा थाने में जीरो एफआईआर कराया था। जिसके बाद तीनों को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बाद में 20 अगस्त 2022 को तीनों को जमानत मिल गई थी। हालांकि, पकड़े जाने के बाद विधायकों ने बताया था कि उनका पैसा वैध था और वे अपने क्षेत्र की महिलाओं के लिए साड़ी खरीदने गए थे। उनका दावा था कि सभी रुपये उसी मद के थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT