द फॉलोअप डेस्क
सत्ता से लेकर ब्यूरोक्रेसी के गलियारे में जबर्दस्त रसूख रखने वाले प्रेम प्रकाश की निचली अदालत द्वारा लिए गए संज्ञान आदेश को निरस्त करने वाले याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने ईडी को जवाब दाखिल करने को कहा है। अब अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी। बता दें कि प्रेम प्रकाश की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से भी खारिज हो चुकी है। आज की सुनवाई जस्टिस गौतम कुमार की अदालत में हुई। ईडी कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद प्रेम प्रकाश ने 17 नवंबर को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। बता दें कि प्रेम प्रकाश 25 अगस्त से जेल में बंद है। बताते चलें कि गिरफ्तारी से पहले उसके 16 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान प्रेम प्रकाश के आवास से दो एके-47 राइफल भी बरामद हुए थे। हाईकोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था जिसके बाद प्रेम प्रकाश ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।