द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची में मंगलवार सुबह ED ने रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई मुख्य रूप से राजवीर कंस्ट्रक्शन और अन्य बिल्डरों से जुड़े दफ्तरों व परिसरों पर की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, ED की टीम लालपुर थाना क्षेत्र और हरिओम टावर स्थित राजवीर कंस्ट्रक्शन के कई ठिकानों पर तलाशी ले रही है। हालांकि, अभी तक ED ने इस छापेमारी से जुड़े मामले या आरोपों के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
स्थानीय सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान ED ने कई अहम दस्तावेजों की जांच की है, साथ ही डिजिटल डाटा और लेन-देन से जुड़ी जानकारियां जुटाई जा रही हैं। मौके पर ED अधिकारी तैनात हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह छापेमारी किस आर्थिक अपराध या मनी लॉन्ड्रिंग के मामले से जुड़ी है, लेकिन जांच के बाद इसकी पूरी जानकारी सामने आने की संभावना है।