द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) ज्योति महतो की इलाज के दौरान रांची में मौत हो गई। रुहीडीह स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार, 18 अप्रैल की सुबह उन पर अपराधियों ने जानलेवा हमला किया था। हमले के बाद उन्हें पहले एमजीएम अस्पताल, फिर टीएमएच और बाद में रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सिर में गंभीर चोटों की वजह से डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने ज्योति की मौत पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा, “ज्योति स्वास्थ्य विभाग की कर्मी थीं, उनकी मौत से पूरा विभाग स्तब्ध है। दोषियों को सजा दिलाई जाएगी और परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।”इस मामले में झारखंड कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स संगठन की अध्यक्ष सोनी प्रसाद और सचिव सच्चिदानंद कुमार ने मंत्री से मुलाकात कर पीड़ित परिवार के लिए न्याय और मुआवज़े की मांग की।
पूर्व विधायक कुणाल षारंगी की मौजूदगी में मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने वाले किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि 18 अप्रैल की सुबह ज्योति महतो अपने केंद्र में ड्यूटी कर रही थीं, तभी कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ज्योति को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 3 जगह सिर में लगी चोटों के कारण उनकी हालत नाज़ुक बनी रही और आखिरकार रविवार को उनका निधन हो गया।