रांची:
झारखंड कैडर की सीनियर आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल गिरफ्तार हो गई हैं। 2 दिनों तक चली पूछताछ के बाद ईडी ने पूजा सिंघल को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि पूजा सिंघल से ईडी 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही थी। ना केवल मनरेगा घोटाला बल्कि कई अन्य वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर भी पूजा सिंघल घिरी हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल को आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किया गया है।
ईडी दफ्तर में होगा पूजा सिंघल का मेडिकल
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल मेडिकल ईडी दफ्तर में ही किया जाएगा। यहीं से ही पूजा सिंघल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट में पेशी के बाद ईडी, पूजा सिंघल की हिरासत मांगेगी। गौरतलब है कि पूजा सिंघल को ईडी ने पहली बार सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। सोमवार को पूजा सिंघल से तकरीबन 9 घंटे तक पूछताछ की गई। बुधवार को भी तकरीबन साढ़े 10 बजे पूजा सिंघल को पूछताछ के लिए बुलाया गया था शाम साढ़े 4 बजे तक उनको हिरासत में लिया गया।
पूजा सिंघल ने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया
सूत्रों के मुताबिक पूजा सिंघल ने ईडी के किसी भी सवाल का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। मनी लाउंड्रिंग मामेल में सबसे पहले सीए सुमन कुमार को हिरासत में लिया गया। 3 दिन की पूछताछ के बाद आखिरकार सुमन कुमार टूटे और ईडी की बताया कि उनके आवास और ऑफिस में मिले 19.21 करोड़ रुपये पूजा सिंघल और अभिषेक झा के हैं। हालांकि, पूजा सिंघल ने इससे इंकार किया।