logo

शहीद जीतराम बेदिया की विरासत को संजोना हमारा दायित्व: सुदेश महतो

lkaajsu.jpg

रांची
आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो ने शहीद जीतराम बेदिया की 167वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सुरसु स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शहीद जीतराम बेदिया का भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अमूल्य योगदान रहा है और उनकी विरासत को जीवंत रखना हम सबका कर्तव्य है।
सुदेश महतो ने कहा, “जीतराम बेदिया केवल बेदिया समाज के नहीं, पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत हैं। 1857 के आंदोलन में उन्होंने अपने साहस और नेतृत्व से अंग्रेजों के पसीने छुड़ा दिए थे। उनका साहस आज भी लोगों को प्रेरित करता है।”
महतो ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2023 में उन्होंने ही शहीद जीतराम बेदिया की प्रतिमा का अनावरण किया था। उन्होंने समाज से अपील की कि वे शहीद के आदर्शों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारें।


कार्यक्रम में आजसू पार्टी के अनेक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा, टाटी के मुखिया रामानंद बेदिया, सुरसु की मुखिया सुमित्रा देवी, ग्राम प्रधान सिंगारी बालेश्वर बेदिया, कुच्चू के जयशंकर पाहान, आजसू बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष जगमोहन बेदिया सहित सैकड़ों ग्रामीण और समर्थक शामिल थे।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest