logo

बड़ी खबर : भीषण गर्मी की वजह से 15 जून तक बंद रहेंगे झारखंड के स्कूल, शिक्षकों को भी राहत

a6413.jpeg

द फॉलोअप डेस्क, रांची:

झारखंड सरकार ने भीषण गर्मी और हीटवेव के अलर्ट को देखते हुए प्रदेश में केजी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को 15 जून तक बंद रखने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इससे पहले स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों को 15 जून तक सुबह 7 बजे से दोपहर साढ़े 11 बजे तक संचालित करने का फैसला किया था। शिक्षा विभाग ने नये आदेश में कहा है कि 15 जून के बाद नियमित रूप से फिर कक्षाओं का संचालन किया जायेगा। कहा है कि प्राइवेट स्कूल आरटीआई अधिनियम और प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित किये जाएंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से संचालित किया जाता है।

 

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के आदेश के मुताबिक 15 जून तक स्कूलों में शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक, दोनों तरह के कार्य बंद रहेंगे। मतलब कि इस दौरान शिक्षकों के लिए भी छुट्टी घोषित की गई है। स्कूल पूरी तरह से बंद रहेगा। बता दें कि इससे पहले जब गर्मियों की छुट्टियां घोषित की गई थी तो स्कूलों में केवल शैक्षणिक कार्य बंद थे। इस दौरान शिक्षकों को स्कूल आना था। 

Tags - Jharkhand School BandhJharkhand School VacationJharkhand School UpdateJharkhand Government