द फॉलोअप नेशनल डेस्क
वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर आज हुई JPC की आठवीं बैठक का विपक्षी दलों ने विरोध किया। विपक्षी दल के नेताओं ने बैठक से वॉक आउट किया।
इधर, भाजपा सांसद और वक्फ बोर्ड पर बनी जेपीसी के अध्यक्ष जगदम्बिका पाल ने कहा, विपक्षी सदस्य स्पीकर के पास भी गए थे और हमसे भी कह रहे हैं कि इसका कार्यकाल बढ़ना चाहिए। हमने जेपीसी की अब तक 26 मीटिंग की हैं सभी मीटिंग 6-7 घंटे तक चली हैं। कहा कि जब तमाम षड्यंत्रों के बावजूद JPC को रोकने में असफल रहे, तो अब उसका कार्यकाल बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। दूसरी ओर, उसकी बैठकों का बहिष्कार भी कर रहे हैं। इस सत्र के आस पास एक भी चुनाव नहीं है, कोई राजनैतिक एजेंडा नहीं, सरकार इस मामले पर नहीं रूकेगी।
वहीं, बैठक के बाद आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि JPC की मीटिंग में जो कुछ हुआ उसके बारे में बाहर आकर बताना संवैधानिक रूप से सही नहीं है। इसलिए चेयरमैन साहब का मीडिया के सामने बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। कहा कि किसी भी सदस्य को इस बारे में बाहर बात करने की अनुमति नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे ग़लत परंपरा शुरू हो जाएगी।