logo

दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी जॉन टिनिसवुड का 112 साल की उम्र में निधन

DEAD0029.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

दुनिया के सबसे बुजुर्ग आदमी जॉन टिनिसवुड का 112 साल की उम्र में निधन हो गया। वो इंग्लैंड के साउथपोर्ट में ओल्ड एज केयर होम में रह रहे थे। टिनिसवुड का जन्म लीवरपुल में 26 अगस्त 1912 को हुआ था। इसी साल अप्रैल में वो दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन गए थे।

टिनिसवुड के परिवार ने एक बयान में कहा कि 25 नवंबर को साउथपोर्ट स्थित केयर होम में "संगीत और प्रेम के बीच" उनका निधन हो गया। टिनिसवुड के परिवार में उनकी बेटी, चार पोते-पोतियां और तीन परपोते-पोतियां हैं। वह इतिहास में चौथे सबसे बुजुर्ग ब्रिटिश व्यक्ति थे। उनके परिवार ने बयान में कहा, "जॉन टिनिसवुड में कई बेहतरीन गुण थे। वे बुद्धिमान, निर्णायक, बहादुर, किसी भी संकट में शांत रहने वाले, गणित में प्रतिभाशाली और बढ़िया बातचीत करने वाले इंसान थे।"

इसी साल की शुरुआत में टिनिसवुड ने 112 साल का होने पर कहा था, "मैं इसे किसी भी अन्य चीज की तरह ही सहजता से लेता हूं। मैं इतने लंबे समय तक क्यों जी रहा हूं, मुझे बिल्कुल भी पता नहीं है।" लंबा जीने के बारे में उन्होंने कहा था कि उनके पास कोई सीक्रेट नहीं है, वो जवानी से ही सक्रिय थे और खूब पैदल चलते थे और इसका लंबी उम्र से कोई संबंध है या नहीं उन्हें नहीं पता।


 

Tags - International News National News National News Update National News live Country News