द फॉलोअप डेस्क
देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत हथगढ़ लाल कोठी के पास ट्रैफिक जांच के दौरान महिला की मौत मामले में सीसीआआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने आज प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि महिला की मौत अन्य जगह पर हुई है और इसे दूसरे ट्रैफिक जांच स्थल पर लाकर हंगामा किया गया, और इसे हत्या का रूप देनें की कोशिश की गई।
वहीं इस पूरे मामले पर सीसीटीवी फुटेज जारी की है,उस फुटेज में महिला बाइक से गिरती दिख रही है,सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने घटना की फुटेज की सघन जांच की तो उन्होंने पाया कि मामला सही पाया गया है और इसे हत्या का रूप देने की कोशिश की गई है।
प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया है कि पर की चेकिंग स्थल से घटना स्थल की दूरी लगभग 500 मीटर आगे इस प्रकार की घटना नहीं हुई है यह घटना दूसरी जगह पर दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद घाटी है लेकिन मृतक के परिजन स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उपद्रवी और मजमा बनाकर लोगों को भ्रमित करने में लगे हैं।
वहीं पूरे मामले सीसीआर डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया है कि मोहन शाह की माता अपने बेटे के साथ शर्मा जाने के क्रम में मेघा सदन हॉस्पिटल के पास मोटरसाइकिल से गिर गई जो की फुटेज में दिख ही रहा है स्थानीय लोगों के सहयोग से मेघा सदन हॉस्पिटल ले जाकर दिखाया गया था, जिस चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया इसके बाद मित्र के शरीर को घटनास्थल पर लाकर हत्या का रूप देने की कोशिश की गई।