logo

हाईकोर्ट के आदेश पर प्रोमोशन पाये दर्जनभर सब इंस्पेक्टर को फिर से बनाया सिपाही, क्या है मामला  

HC_FINAL17.jpeg

रांची 
हाईकोर्ट के आदेश पर प्रोमोशन पाये दर्जनभर सब इंस्पेक्टर को फिर से सिपाही के पोस्ट पर पदस्थापित कर दिया गया है। ये सभी सिपाही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर सब इंस्पेक्टर बने थे। हाईकोर्ट के आदेश के बाद डीजीपी ने इस संबंध में आदेश जारी किया। इस पर अमल करते हुए डीआईजी कार्मिक ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। मिली खबर के मुताबिक इस बारे में सिमडेगा जिला बल के तत्कालीन पुलिसकर्मी अरुण कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इसमें शिकायत की गयी थी कि प्रमोशन के समय इन्हें दरकिनार कर दिया गया। तत्कालीन पुलिसकर्मी अरुण कुमार ने प्रोमोशन सहित अन्य मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका, LP।A No। -392/2019 दायर की थी। 


फिर से सिपाही बनने वाले लोगों में धनंजय कुमार सिंह, सुखराम नाग, संजय कुमार शर्मा (वर्तमान बोकारो जिला बल), रामाकान्त राय (वर्तमान पलामू जिला बल) विशु उरांव, उपेन्द्र कुमार राय (वर्तमान सरायकेला जिलाबल) मारवाड़ी उरांव, योध्या उरांव (वर्तमान देवघर जिलाबल), सलन पॉल केरकेटा (वर्तमान धनबाद जिलाबल) महेश्वर महतो (वर्तमान रामगढ़ जिलाबल), भुतनाथ सिंह मुण्डा (वर्तमान चाईबासा जिलाबल) मो अबरार (वर्तमान हजारीबाग जिलाबल) और इंस्पेक्टर अमरनाथ-2 (मृत) के नाम हैं। 

बता दें कि सिमडेगा के बांसजोर ओपी पर दो जनवरी 2008 की रात उग्रवादियों ने हमला कर दिया था। इस हमले में पुलिसकर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। इसके बाद सिमडेगा के तत्कालीन एसपी ने आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की अनुशंसा की थी। इसके बाद सभी को प्रोमोशन देकर सब इंस्पेक्टर बनाया दिया गया था। 


 

Tags - High Courtconstablesharkhand News