logo

रांची : रामनवमी जुलूस में कोई ऐसा गाना ना बजाएं जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े, रांची पुलिस की अपील

ssp_jhA.jpg

रांचीः
दो साल बाद राज्य सरकार ने रामनवमी पर जुलूस निकालने की अनुमति दी है। राज्य में हर साल बड़े ही धूम धाम से रामनवमी पर महावीर झंडा के साथ शोभायात्रा निकाली जाती है। इस बार जब दो साल के बाद अनुमति मिली है को भक्त अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ने वाले हैं। वहीं  रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। रांची पुलिस ने अपील करते हुए कहा  कि रमजान और रामनवमी पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना, फोटो, वीडियो और धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी सोशल मीडिया पर शेयर ना करें। 


अफवाहों पर ध्यान ना दें
रांची पुलिस ने अपील करते हुए कहा  कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। अफवाह मिलने पर तुंरत अपने नजदीकी थाने को सूचना दें। समाज के किसी भी वर्ग को ठेस पहुंचे ऐसे संगीत का प्रयोग ना करें। जिससे सामाजिक सौहार्द ना बिगड़े. समाज में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रांची पुलिस का सहयोग करें।