द फॉलोअप डेस्क
गुमला सदर थाना क्षेत्र के फोरी पसंगा में एक नाबालिग छात्रा ने घर में फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली। मृतका फोरी उच्च विद्यालय की 9वीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, रिजल्ट में उसे अच्छे नंबर नहीं मिले थे और वो इसी से डिप्रेशन में थी।
मृतका की पहचान रेशमा कुमारी (15) के रूप में की गई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर सोमवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल गुमला पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि रेशमा की मां हिमाचल प्रदेश में रहती है और पिता गुमला में रहकर एक पोकलेन चालक का काम करता है। घर में केवल भाई-बहन साथ रहते थे। एसआई गफ्फार अंसारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृश्य में देखने से फांसी लगाकर आत्महत्या करना जैसा प्रतीत होता है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। पुलिस हर बिंदुओं पर गहनता के साथ छानबीन कर जांच कर रही है।