logo

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर विस्थापितों की समस्याओं का समाधान के लिए सर्वे कार्य की हुई शुरुआत

AMBA10.jpg

द फॉलोअप डेस्क

केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम जोरदाग झुमरीटाड में चट्टी बारियातू कोयला परियोजना से विस्थापित हुए ग्रामीणों के मुआवजा, रोजगार समेत अन्य विभिन्न मांगों को लेकर सर्वे गुरुवार को किया गया। मालूम कि ग्रामीणों द्वारा चट्टी बारियातू परियोजना के खिलाफ मिल रहे लगातार आवेदन पर विगत दिनों विधायक अंबा प्रसाद ने जिले के डीसी से मुलाकात की। जिसमें उन्होंने इसका सत्यापन कराने की मांग की थी। जिसके बाद डीसी ने प्रखंड के अधिकारियों को निर्देश देते हुए इस दिशा में कार्य करने को कहा था। इसी कड़ी में गुरुवार को भी सर्वे का कार्य किया गया जिसमें स्थानीय लोगों के लगभग 27 आवेदन प्राप्त हुए, सर्वे का कार्य केरेडारी प्रखंड के अंचल निरीक्षक के द्वारा किया गया।

समस्याओं के समाधान के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ

विस्थापितों की समस्यओं के समाधान के लिए विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी की। जिसमें कहा गया कि चट्टी बारियातू एनटीपीसी कोल खनन परियोजना से स्थानीय ग्रामीणों को होने वाली विभिन्न समस्या को देखते हुए परियोजना से संबंधित सभी भू रैयतों की समस्याओं के समाधान के लिए सर्वे का कार्य प्रारंभ किया गया है। विस्थापित क्षेत्र के ग्रामीण जिन्हें मुआवजा, रोजगार, विस्थापन, पुनर्वास संबंधित किसी भी तरह की समस्या हो तो वह अपना पक्ष व लिखित आवेदन सर्वे के दौरान रख सकते हैं।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT