logo

जिले के सभी गांवों में कल मंईयां सम्मान योजना से स्वावलंबन को लेकर होगी चर्चा

CM0029.jpg

रांची
राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत लाभुकों को मिलनेवाली सम्मान राशि के सदुपयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्थक पहल की जा रही है। महिलाएं सरकार द्वारा प्रदत्त राशि को कई गुना कर आर्थिक रूप से और मजबूत हो सकें, इसके लिए "मंईयां सम्मान से मंईयां स्वावलंबन" के तहत 30.03.2025 (रविवार) को रांची जिला के सभी गांवों में अपराह्न 1.00 बजे से बैठक आयोजित की गई है। इसमें सखी मंडल समूह, सीएलएफ, ग्राम संगठन इस दिशा में आगे बढ़ने हेतु ठोस कार्यप्रणाली तैयार करेंगे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा डीपीएम जेएसएलपीएस को इस दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।


जिला प्रशासन करेगा सार्थक पहल
झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभुकों को मिलनेवाली 30 हजार रुपये की सम्मान राशि के सदुपयोग से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्थक पहल की जाएगी। उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा पूर्व में ही बैठक कर कार्य योजना बनाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने जिला पशुपालन पदाधिकारी एवं जिला गव्य विकास पदाधिकारी को मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए मुर्गी पालन, अंडा एवं डेयरी उत्पादन को लाभकारी बनाने हेतु कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। इस कार्य में जिला प्रशासन किस प्रकार सहयोग दे सकता है, इसकी विवेचना का निर्देश भी उन्होंने दिया है। पोल्ट्री फार्मिंग से महिला स्वावलंबन की दिशा में बहुआयामी लाभ प्रत्येक परिवार को प्राप्त होंगे। इससे किशोरियों के पोषण, महिलाओं के स्वावलंबन एवं अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
साइबर अपराधियों के चंगुल में न आएं लाभुक, रहें सतर्क - उपायुक्त
उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा योजना अंतर्गत लाभुकों के सत्यापन पर फोकस करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं अपने-अपने क्षेत्र में लाभुकों के सत्यापन का कार्य ध्यानपूर्वक करें, कोई भी योग्य लाभुक सत्यापन से न छूटे। साथ ही उन्होंने सभी लाभुकों को भी साइबर अपराधियों से सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि अपने बैंक डिटेल एवं अन्य आवश्यक दस्तावेज साझा करने के दौरान पूरी सावधानी बरतें और साइबर अपराधियों के चंगुल में न आएं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest