logo

साइबर अपराध में जामताड़ा को पीछे धकेल रहा बिहार का नवादाः डीआईजी 

surad.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
साइबर अपराध अब जामताड़ा जिला में काफी कम हो गया है। लगातार पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान और कार्रवाई के कारण साइबर अपराधी बाहर शिफ्ट करने लगे हैं। पड़ोसी राज्य बिहार का नवादा जिला फिलहाल साइबर अपराध के मामले में टॉप पर चल रहा है। यह कहना है संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल का। शुक्रवार को डीआईजी जामताड़ा साइबर क्राइम थाना का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां गार्ड ऑफ ऑनर देकर उनको सम्मानित किया गया। डीआईजी ने  निरीक्षण के दौरान  विभिन्न फाइलों एवं पंजियों का अवलोकन किया। साथ हीं कई कांडों में उन्होंने आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण इन्वेस्टिगेशन करने की बात कही। साथ ही तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर को निर्देश दिया कि अपराध का अनुसंधान में क्वालिटी से कोई समझौत नहीं होना चाहिए। डिजिटल एविडेंस को किस प्रकार कलेक्ट करना है और किस प्रकार उसे सजाना है इन सब बिंदुओं पर उन्होंने निर्देश दिए।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N

Trending Now