logo

मोजा नहीं आया पसंद, पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से की मारपीट, SP ने किया निलंबित

PULI2.jpg

डेस्कः
गोड्डा जिले के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक कपड़े की दुकान में दो पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक (SP) अनिमेष नैथानी ने दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

रविवार को नगर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक अशोक यादव और आरक्षी प्रभास सिंह गोड्डा मार्केट स्थित एक दुकान पर मोजा खरीदने पहुंचे थे। दुकान में मोजों का डिजाइन पसंद न आने पर दोनों पुलिसकर्मियों ने दुकानदार और उसके कर्मचारियों से पहले बहस की, फिर गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।

विवाद के दौरान दोनों पुलिसकर्मियों ने एक युवक को जबरन पकड़कर थाने ले जाकर हाजत में बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही SP अनिमेष नैथानी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।