द फॉलोअप डेस्क
परिवहन मंत्री दीपक बिरूवा ने आज प्रोजेक्ट भवन में परिवहन विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। इस बैठक में परिवहन सचिव विप्रा भाल, संयुक्त सचिव संगीता लाल, संयुक्त सचिव मनोज कुमार, संयुक्त परिवहन आयुक्त प्रदीप कुमार, प्रवीण प्रकाश, व अन्य उपस्थित हुए। बैठक में राज्यान्तर्गत परिवहन विभाग एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित अद्यतन स्थिति के प्रस्तुतीकरण एवं जिला परिवहन पदाधिकारियों द्वारा लक्ष्य की प्राप्ति नहीं की गयी उन्हें चेतावनी देते हुए अगले माह में लक्ष्य को पूर्ण किये जाने का निदेश दिया गया।
मंत्री द्वारा सभी RTA's एवं DTO's को वित्तीय वर्ष 2025-26 का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अभी से योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने हेतु निदेश दिया गया। साथ ही अगले तीन माह तक कार्य-योजना के अनुरूप ही राजस्व लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्य करें। मंत्री को बैठक में इस वित्तीय वर्ष में नयी योजनाओं को क्रियान्वित किये जाने से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी गयी। नयी योजनाओं यथाः-
1. भारी मोटर वाहन प्रशिक्षण हेतु सरकार द्वारा गुरूजी प्रशिक्षित चालक योजना जिसमें बेरोजगार युवकों को सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करते हुए रोजगार मुहैया कराया जा सके।
ii. राज्य की सीमा से लगने वाले स्थानों पर 11 चेकपास्ट की स्थापना हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई किया जाना, जिसके माध्यम से भारी मोटर वाहन, शराब पीकर वाहन चलाने एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित जागरूकता भी किया जायेगा।
111. मुख्यमंत्री परिवहन कामगार योजना-राज्य सरकार असंगठित क्षेत्र के समस्त परिवहन कामगारों के कल्याण एवं समाजिक सुरक्षा प्रदान किये जाने हेतु झारखण्ड परिवहन कल्याण बोर्ड के गठन के निमित अन्य राज्यों में लागू योजनाओं / नीतियों विस्तृत अध्ययन कर राज्यान्तर्गत लागू करने का निदेश दिया गया।
iv. मुख्यमंत्री ग्रामगाड़ी योजना-इस योजना का क्रियान्वयन राज्यान्तर्गत किया जा चुका है। जिस हेतु अंतिम लाभूक तक इस योजना का लाभ पहुँचाने हेतु निदेश दिया गया है।
V. नवनियुक्त मोटरयान निरीक्षक को चार माह का प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निदेश दिया गया।