logo

झारखंड के लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे डीजीपी

0107.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अजय कुमार सिंह लंबित कांडों की समीक्षा करेंगे। इसके तहत छह अप्रैल को जिलों के वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिन के 12 बजे से बैठक करेंगे। मालूम हो कि झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर लंबे समय से लंबित कांडों को झारखंड पुलिस निपटाने में जुटी है। इसको लेकर एडीजी अभियान संजय आनंदराव लाटकर की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति गठित की गई है। समिति ने पाया कि रांची में आईटी एक्ट से संबंधित सर्वाधिक मामले लंबित हैं। अधिकतर मामलों में सीडीआर तक नहीं निकला है। ऐसे में आनंदराव लाटकर ने सीआईडी के साइबर अपराध एसपी को निर्देश दिया है कि  वे इसकी समीक्षा अपने स्तर से करें।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT