logo

जमशेदपुर के पूजा पंडालों में बजेंगे डेंगू जागरूकता के गीत, किसने दिया आदेश?

qqqq.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पूर्वी सिंहभूम में इस साल दुर्गा पूजा पंडालों में भक्ति गाने का साथ डेंगू जागरूकता के गीत भी बजाए जाएंगे। यह करना जिले के सभी 300 पंडालों के लिए अनिवार्य है। इसका आदेश स्वास्थ्य विभाग ने दिया है। विभाग द्वारा कहा गया है कि भक्ति-शक्ति के गीत के साथ-साथ डेंगू जागरूकता गीत बजाना भी अनिवार्य है। बीच-बीच में डेंगू जागरूकता ऑडियो क्लिप को प्रचारित किया जाएगा। बता दें कि इसे लेकर डेंगू जागरूकता की टीम घूम-घूम कर हर पूजा-पंडालों को उक्त ऑडियो क्लिप बांट रही है।


एंटी लार्वा का छिड़काव जारी
जानकारी हो कि प्रदेश में डेंगू मरीज के केस काफी बढ़ रहे हैं। इसे लेकर ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसे लेकर महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ असद और मलेरिया इंस्पेक्टर श्रवण कुमार ने शुक्रवार को बर्मामाइंस, भुइयांडीह और गोलपहाड़ी पूजा-पंडाल में पहुंचकर वहां जलजमाव और डेंगू के लार्वा की जांच की। हर पंडाल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बैनर और फ्लेक्स भी लगाए गए हैं। विभाग की ओर से पूजा स्थलों के आसपास विशेष साफ-सफाई एवं जरूरत के अनुसार एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N