रांची:
बोकारो जिले के पेटरवार में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप पीड़िता से मिलने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार में दलित समाज पर हमला बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि पेटरवार की दलित परिवार की बच्ची के साथ जिस प्रकार दुष्कर्म की घटना घटी है, इससे पूरा झारखंड मर्माहत है।
दलितों पर हमले से जनता में आक्रोश!
दीपक प्रकाश ने कहा कि जिस प्रकार से दलित परिवारों के साथ घटना घट रही है, इससे जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि बीजेपी पीड़ित परिवार के साथ है। बीजेपी उनके दर्द को अपना दर्द समझती है। पार्टी परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय मिले इसकी मांग करते हैं। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग व कठोर से कठोर सजा की मांग किया।
दोनों हाथों से जारी है खनिज की लूट!
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि जल, जंगल व जमीन के नाम पर सत्ता में आने वाली हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य की खनिज संपदा को दोनों हाथों से लूटने का काम किया है। पूरे राज्य में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध माइंस चलाए जाने के अलावा स्टोन चिप्स, पत्थर की धुलाई में जमकर वसूली की जा रही है। पूरे राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है। बगैर रिश्वत दिए छोटा से छोटा काम कराना भी अब झारखंड में संभव नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
विकास विरोधी है मौजूदा हेमंत सरकार!
दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार को राज्य के विकास व तरक्की से कोई लेना-देना नहीं है। पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चौपट है। खनिज संपदा की खुलेआम लूट हो रही है। भ्रष्टाचार और अफसरशाही चरम पर पहुंच गई है। सत्ता में शामिल लोग ठेका-पट्टा मैनेज करने में ही मशगूल हैं। पीड़ित परिवार से मिलने के क्रम में प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू, विधायक बिरंचि नारायण, अमर बाउरी उपस्थित थे।