द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी प्रगति यात्रा के दौरान गया जिले में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। सीएम ने गया शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही कहा कि जिले में अब तक सभी जरूरी काम कराए जा चुके हैं। इसके अलावा कहा कि भविष्य में और नए विकास कार्य भी किए जाएंगे।
गया के लिए 13 अहम घोषणाएं
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने गया जिले के लिए 13 प्रमुख घोषणाएं कीं। इनमें इमामगंज प्रखंड में मोरहर नदी पर कोठी वीयर का निर्माण, लावावार, बारा और सोनदाहा बांधों का जीर्णोद्धार, बसतपुर वीयर से लोदीपुर तक पईन का जीर्णोद्धार एवं पुलिया का चौड़ीकरण शामिल हैं। इसके अलावा नगर क्षेत्र में घुघरीटांड और मुफस्सिल मोड़ पर 2 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा, जिससे शहर में जाम की समस्या में काफी कमी आएगी।मालूम हो कि सीएम ने यह भी घोषणा की है कि जीतनराम मांझी की बहू के विस क्षेत्र इमामगंज में डिग्री कॉलेज स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही गया-परैया-गुरारू होते हुए औरंगाबाद रफीगंज को जोड़ने वाले पथ का चौड़ीकरण, बेल्थू गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय और कंडी नवादा एवं सिलौंजा में 2 नए पार्कों का निर्माण किया जाएगा।
इसके साथ ही गया जिले के 14 प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवनों का निर्माण कराया जाएगा। गया रेलवे स्टेशन से रामशिला जाने वाले पथ पर बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर ROB का निर्माण भी किया जाएगा। बांकेबाजार प्रखंड में बड़की और मंझियावों नदियों पर पुलों का निर्माण कराया जाएगा।
सीएम ने कहा कि इन सभी कामों को जल्द पूरा किया जाएगा। यदि जिले में और किसी विकास की आवश्यकता हुई तो उसे भी पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बिहार के सभी क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं, और भविष्य में और गति से काम होंगे।