द फॉलोअप डेस्क
समय रैना के यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर विवाद गहरा रहा है। FIR दर्ज होने के बाद असम पुलिस ने अब रणवीर इलाहाबादिया और आशीष चंचलानी को पूछताछ के लिए समन भेजा है। एएनआई के मुताबिक, इस मामले में समय रैना, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह को भी जल्द समन भेजे जाएंगे। असम पुलिस ने गुवाहाटी में इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज की है, और अब समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। वहीं, महाराष्ट्र की साइबर पुलिस ने शो से जुड़ी 30 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की है। कल मुंबई में अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी ने अपना बयान दर्ज कराया है।
जहां सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर जमकर आलोचनाएं हो रही हैं, वहीं स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने समय रैना का समर्थन किया है। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “समय, कला हमेशा स्प्रिंग की तरह होती है, जितना दबाओगे उतना ऊपर उठेगी। मुझे यकीन है कि समय और भी मजबूत होकर लौटेगा।”
इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया ने एक कंटेस्टेंट से उसके माता-पिता के बारे में एक आपत्तिजनक सवाल पूछा था। इस पर विवाद बढ़ गया। रणवीर ने वीडियो शेयर कर माफी मांगी, जबकि समय रैना ने पोस्ट किया कि उन्होंने संबंधित वीडियोज डिलीट कर दिए हैं। इस बीच, एक पुराना कपिल शर्मा का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वह भी माता-पिता के बारे में जोक करते हुए दिखे।