logo

अपार्टमेंट में संदिग्ध अवस्था में मिली शिक्षिका की लाश, सास ने जताई हत्या की आशंका

ेपोन37.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
देवघर जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के खपरोडीह गांव स्थित एक अपार्टमेंट में 32 वर्षीय एक महिला शिक्षिका का शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। शिक्षिका के सास ससुर बिहार के मुंगेर जिला से घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों में मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका का नाम रीता देवी है, जो मूल रूप से बिहार के मुंगेर जिला क्षेत्र के कल्याणपुर की रहनेवाली है। पांच वर्ष पूर्व से वह परिवार के साथ देवघर के खपरोडीह मुहल्ला स्थित एक किराये के मकान में रह रही थी। उसका पति मुंबई में ऑटो चलाता है।


रीता देवी अपने एक 12 वर्षीय बच्चे के साथ किराये के मकान में रह कर एक से पांच तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थी। घरवालों की माने तो ट्यूशन पढ़ा कर व पति की कमाई से वह देवघर में जमीन खरीदने के लिए एक युवक से संपर्क की थी। उसने जमीन खरीदने के नाम पर युवक को सात लाख रुपये भी दिये थे। इसके बाद भी युवक उसे जमीन नहीं दे रहा था। इस बात से वह काफी परेशान थी। रोज-रोज पति व ससुराल वालों से इन पैसों के खातिर उसे ताना सुनना पड़ता था।


 मृतका की सास किरण कुमारी के अनुसार बहू शनिवार को युवक के पास रुपये मांगने के लिए गयी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि युवक ने उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट कर दी। इसके बाद वह घर पहुंची, तो युवक अपने कई लोगों को साथ लेकर उसके कमरे में चला गया, जहां उससे मारपीट करने के बाद हत्या की नीयत से फंदे से लटका कर फरार हो गया।