logo

बोकारो में जज के बॉडीगार्ड की घर में मिली लाश, सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या करने की आशंका

SENA1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
बोकारो स्टील सिटी में बुधवार को जज (एडीजे-4) के बॉडीगार्ड चंदन कुमार शांडिल्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। चंदन का शव सेक्टर 4A स्थित उनके आवास से मिला है। आशंका जाहिर की जा रही है कि चंदन ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है। गोली सीधे उनके सिर पर लगी है। स्थानीय पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं। बता दें कि चंदन बिहार के नवादा जिले के हिसुआ गांव के रहने वाले थे और परिवार के साथ बोकारो में रह रहे थे। अभी तक आत्महत्या के पीछे की वजह मालूम नहीं हो सकी है। पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही है।