पलामूः
अवैध रुप से संचालित 11 खननपट्टों को रद्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि काफी समय से इन खनन पट्टों के खिलाफ डीसी के पास शिकायत आ रही थी कि यहां अनियमितता बरती जा रही है, लंबे समय से राजस्व नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों ने मिलकर इसकी शिकायत भी डीसी से की थी। जिसके बाद पाटन, नौडीहा बाजार, सदर मेदिनीनगर, छतरपुर, चैनपुर, हरिहरगंज, अंचलों के पत्थर खदान के पट्टे की लीज को रद्द कर दिया गया। दो दिन पहले ग्रामीणों ने इन माइंस लीज को रद्द करने के लिए आक्रोश भी जाहिर किया था। इसके लिए मार्च भी निकाला गया था। डीसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया था। स्थानीय लोगों का आरोप था कि नियम को ताक पर रखकर लीज लिया गया है। फर्जी कागजात पर ये सभी खनन पट्टा चलाया जा रहा है। पलामू डीसी आंजनेयुलू दोड्डे ने इन माइंस को रद्द किया है। खतियानी जोहार यात्रा के दौरान जब सीएन पलामू दौरे पर थे उस वक्त भी उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई हो।