logo

Success Story : मां गली-गली घूम कर बेचती थी चुड़ी, बेटे ने JPSC पास कर मां के मेहनत का दिया सिला 

WhatsApp_Image_2022-06-02_at_1_07_38_AM.jpeg

रामगढ़ः
जेपीएससी द्नारा 7 से 10वीं तक के परिणाम की घोषणा कर दी गई है। जिसमें झारखंड के रामगढ़ के दानिश हुसैन ने 80वां रैंक पाया है। दानिश जिले के कूजू क्षेत्र के तोपा के निवासी है। दानिश हुसैन ने 80वां रैंक लाकर अपने परिवार का मान बढ़ाया और क्षेत्र का नाम भी रौशन किया है। बता दें कि दानिश की घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। उसके पिता के निधन के बाद मां जरीना खातून ने सभी मुश्किलों का सामना करके अपने बच्चों को शिक्षा दी है।


2019 में रेलवे में हुआ था चयन
परिस्थितियां चाहे कितनी भी मुश्किल हो और संसाधन भले ही सीमित हो अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा है तो आपको सफलता जरूर मिलगी। 2019 में रेलवे में दानिश का चयन हो गया था लेकिन, शुरू से कुछ बड़ा करने की जिद  के कारण  उन्होंने यह नौकरी ज्वाइन नहीं की और हजारीबाग में रहकर कड़ी मेहनत से जेपीएससी की तैयारी में जुट गए। अपनी कड़ी मेहनत और जूनून के कारण दानिश ने जेपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रौशन किया।


76% अंक से 12वीं तो 73% से 10वीं किया पास
वहीं उनकी इस सफलता में बहुत बड़ा श्रेय उनकी मां जरीन खातून का भी है। दानिश के पिता जहुदी अंसारी के निधन के बाद माता जरीना खातून ने सिर पर चूड़ी की टोकरी रख गली-गली घूम चूड़ी बेचकर अपने बच्चों को पढ़ाया है। अब मां जरीना खातून को भी अपने बेटे पर नाज है कि उसके बेटे दानिश ने जेपीएससी में परचम लहराया । बता दें कि दानिश हुसैन ने वर्ष 2013 में श्रमिक विद्यालय तोपा पिंडरा से 10वीं की परीक्षा 73% अंक व 12 वीं की परीक्षा मार्खम कॉलेज हजारीबाग से 76% अंक के साथ पास की थी।