logo

ATM से पैसे निकाल रहा था साइबर ठग, तभी पुलिस ने बिछाया ऐसा जाल कि फंस गया अपराधी

11र.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जामताड़ा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराध थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में दुमका रोड एसबीआई एटीएम के सामने से एक साईबर अपराधी को साईबर ठगी का पैसा निकालते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम सतीश दास है। जिसकी उम्र 45 वर्ष है। पूछने पर उसने बताया गया कि उसके द्वारा क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड बंद होने के नाम पर साईबर ठगी की जाती है। इस संबंध में आरोपी के विरूद्ध जामताड़ा साईबर अपराध थाना में कांड संख्या 57 / 23 दर्ज किया गया है। अभियुक्त के पास से मोबाईल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड, नगद राशि 10 हजार। दो पहिया वाहन टीवीएस अपाची की बरामदगी हुई है। सतीश को जेल भेज दिया गया है। 


दूसरे व्यक्ति के नाम पर सिम लेता था 
सतीश दूसरे व्यक्ति के नाम से सिम प्राप्त कर एवं मोबईल एवं सिम का प्रयोग करके गूगल से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड  का कार्ड होल्डर का नाम सर्च कर लेता था। इसके बाद मोबाईल नंबर डालने पर उक्त मोबाईल नंबर से कोई लिंक है या नहीं पता करता था। उसके बाद उक्त मोबाईल नंबरों पर बात करके अपने झांसा में लेकर स्क्रीन शेयरिंग ऐप जैसे एनीडेस्क/ टीम व्यूअर/ रूस्क /क्वीक स्पोर्ट ऐप का लिंक भेजकर स्क्रीन की गतिविधि को रिकार्ड कर साईबर ठगी करता था। साथ ही हरियाणा फरीदाबाद निवासी विनोद एवं पूजा (पति-पत्नी) के नाम पर विभिन्न बैंकों में फर्जी तरीके से खाता खुलवाकर उसमें उगाई का पैसा भेजता है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N 

Trending Now