जामताड़ा
जामताड़ा में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी। साइबर थाना की टीम ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के मोहली झिलुआ स्थित पलाश झाड़ी के पास साइबर अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी कर 4 साइबर अपराधियों को रंगे हाथों साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड वह अन्य सामग्री बरामद की गयी है। मामले का खुलासा करते हुए साइबर डीएसपी चंद्रशेखर ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मीयों को शामिल करते हुए टीम गठित कर छापेमारी की गई। इसमें साइबर अपराध करते हुए साइबर अपराधकर्मी में मेघु मंडल उर्फ राजेश मंडल, रूपेश कुमार मंडल, गोपाल मंडल, सरोज मंडल को फर्जी मोबाईल, सिम, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड के साथ पकड़ा गया। इस संबंध में इनके विरुद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या 24/25 दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है। इनके पास से 17 मोबाईल, 18 सिमकार्ड, 01 आधार कार्ड तथा 01 पैन कार्ड बरामद किया गया है। जिसे खंगालने में पुलिस जुट गई है।
ये सभी मूल रूप से पश्चिम बंगाल, गुजरात, बिहार और झारखंड में लोगों से ठगी करते थे। डीएसपी चंद्रशेखर ने बताया कि इनका अपराध शैली कुछ इस प्रकार है, ये लोगों को बिजली बिल जमा नहीं करने तथा बिजली लाइन काटने का मैसेज देकर तथा खुद को किसी बिजली विभाग का अधिकारी बता कर साइबर ठगी की घटना को अंजाम देता था।