द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच लातेहार में चुनाव ड्यूटी कर रहे एक CRPF जवान को गोली लग गई है। जवान की पहचान संतोष यादव के रूप में हुई है। जवान की लातेहार के लाभर पिकेट में तैनाती हुई थी। उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है। दरअसल बुधवार के अहले सुबह लातेहार के लाभर पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव के सिर में गोली लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल-चाल जाना।
एयरलिफ्ट की तैयारी
जवान संतोष यादव को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। जख्मी जवान संतोष कुमार यादव बिहार के रहने वाले हैं। पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी। एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई। जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है।