द फॉलोअप डेस्क
राजधानी के खलारी क्षेत्र में रविवार तड़के अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कोयला लदे 3 हाइवा में आग लगा दी। यह घटना सुबह करीब 4 बजे निर्मल महतो चौक के पास हुई। अपराधियों ने फायरिंग करते हुए वाहनों को रोका, चालकों और खलासी को बाहर निकाला और उनके साथ मारपीट की। इसके बाद एक-एक कर तीनों हाइवा को आग के हवाले कर दिया।
मोबाइल छीने और फायरिंग की
घटना के दौरान हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। पीड़ित चालकों ने बताया कि अपराधियों ने न सिर्फ उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके मोबाइल भी छीन लिए। आगजनी से वाहनों को भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही खलारी थाना पुलिस और मैक्लुस्कीगंज थाना टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस ने बड़ी मुश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।
थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि यह घटना नक्सलियों की ओर से की गई है या किसी अन्य आपराधिक गिरोह का काम है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान शुरू कर दिया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी है।