रांची:
कोर्ट ने आईएएस पूजा सिंघल को ईडी की पांच दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। दरअसल, ईडी ने गिरफ्तारी के बाद कोर्ट से पूजा सिंघल की 12 दिनों की रिमांड मांगी थी। ईडी ने ये रिमांड इसलिए लिया है ताकि पूजा सिंघल से पूछताछ कर और जानकारियां जुटाई जा सके। दरअसल, पूजा सिंघल खूंटी जिले में हुए 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला सहित अन्य वित्तीय अनियमितता को लेकर घिरी हैं।
लंबी पूछताछ के बाद पूजा सिंघल की गिरफ्तारी
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड कैंडर की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को मंगलवार और बुधवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पहले ईडी दफ्तर में ही पूजा सिंघल का मेडिकल जांच किया गया और इसके बाद उनको कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में ईडी ने पूजा सिंघल की 12 दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोरट् ने पांच दिन की रिमांड सौंपी। अब, ईडी सीए सुमन कुमार सिंह, पल्स हॉस्पिटल के डायरेक्टर अभिषेक झा और पूजा सिंघल के पूछताछ के आधार पर जुटाई गई जानकारियों को लेकर पूजा सिंघल से और पूछताछ करेगी ताकि पुख्ता सबूत इकट्ठा किया जा सके।
बीते शुक्रवार को ईडी ने की थी ताबड़तोड़ छापेमारी
बता दें कि ईडी ने बीते शुक्रवार को सुबह तकरीबन पांच बजे पूजा सिंघल के सरकारी आवास सहित देश के अलग-अलग शहरों में कुल 25 ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान ईडी की टीम ने 19.31 करोड़ रुपये नकद बरामद किया। इसमें से 17 करोड़ रुपये अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार सिंह के आवास और बाकी के पैसे उनकी कंपनी के ऑफिस से बरामद किया। इसके अलावा ईडी को 150 करोड़ रुपये के निवेश से संबंधित कागजात मिले। 20 शैल कंपनियों का भी पता चला।
ईडी को छापेमारी और पूछताछ के दौरान क्या-क्या मिला
आईएएस पूजा सिंघल के बैंक खातों की पड़ताल में उनकी सैलरी से ज्यादा 1.43 करोड़ रुपये का पता चला। इसके अलावा पूजा सिंघल के खाते से 16 लाख रुपये से ज्यादा की रकम अलग-अलग अकाउंट्स में ट्रांसफर किए जाने की जानकारी मिली। जब पूजा सिंघल से उपरोक्त जानकारियों से संबधित सवाल पूछा गया तो वो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल कई सवालों में असहज हो गईं। इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया गया।