द फॉलोअप डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुमला में चुनावी सभा को संबोधित करने आए थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पिछले साल 15 नवंबर को मैं धरती आबा के बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू गया था। वहां हमने बहुत बड़ी योजना पीएम जन-मन की शुरुआत की। पिछले महीने मैं हजारीबाग भी आया था, वहां से धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की शुरुआत हुई। इससे 60 हजार गांवों का कायाकल्प होने वाला है। इन आदिवासी गांवों में भाजपा सरकार करीब 80 हजार करोड़ खर्च करने वाली है। कहीं किसी को पक्का आवास मिलेगा। गांव की सड़कें अच्छी होंगी, नालियां बनेंगीं, अच्छे अस्पताल बनेंगे, अच्छे स्कूल बनेंगे। ये आपके बच्चों का भविष्य बनाएगी। आपकी जीत सुनिश्चित करेगी। भाजपा सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र के साथ चल रही है। इसी रास्ते पर चलकर झारखंड और भारत विकसित होगा। लेकिन जेएमएम-कांग्रेस के इरादे कुछ अलग ही हैं। कांग्रेस जानती है कि आदिवासी, ओबीसी, दलित बहुल्य वाले राज्यों में वो इसलिए खत्म हो गई, क्योंकि हमारा ये समाज एकजुट हो गया। इसलिए कांग्रेस का शाही परिवार हमारे दलित समाज में, एससी समाज की एकता को, हमारे आदिवासी समाज की, एसटी समाज की एकता को, ओबीसी समाज की एकता को तोड़ना चाहते हैं। ये लोग एसटी, एससी को मिला आरक्षण छीनना चाहते हैं। इस क्षेत्र में देखिए हमारे आदिवासी समाज में कितनी ही जातियां है। यहां उरांव, मुंडा, लोहरा, खड़िया, चीक बड़ाईक, नगेशिया, खरवार है, कोरवा है, ऐसे दर्जनों छोटे बड़े आदिवासी समाज रहते हैं। इनकी आवाज में तभी दम रहेगा जब ये एसटी के रूप में, आदिवासी के रूप में एकजुट रहेंगे। लेकिन कांग्रेस एक जनजाति को दूसरी जनजाति से लड़ाना चाहती है। ये कांग्रेस का एजेंडा है। ताकि आदिवासी समाज की सामूहिक ताकत बिखर जाए। आप बताइए, आप जातियों में टूटेंगे तो आदिवासियों की ताकत कम होगी कि नहीं होगी। कम होने देंगे क्या। इसलिए मैं कहता हूं कि एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे।