logo

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संभाला पदभार, कहा- कार्यकर्ता ही हमारी पूंजी

congress31.jpg

रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव का गुरूवार को कांग्रेस भवन में अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व नवमनोनीत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के रांची पहुंचने पर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।

जहां से जुलूस की शक्ल में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ श्री कमलेश ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर, अमर शहीद बिरसा मुंडा, शहीद नागेश्वर महतो, वीर बुधु भगत,स्वर्गीय कार्तिक उरांव,वीर सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए कांग्रेस भवन पहुंचे जहां उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष राजेश ठाकुर से पदभार ग्रहण किया।

दायित्व का निर्वहन करूंगा

इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है उसे आपके साथ मिलकर निर्वहन करुंगा। मैं कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता हूं और किसान का बेटा हूं। आज 50 वर्ष की लंबी राजनीतिक यात्रा के बाद आपके सामने खड़ा हूं। मैंने 1974 में सिल्ली प्रखंड युवा कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य करना शुरू कर आज इस मुकाम तक पहुंचा हूं। झारखंड के क्रांतिकारी स्वर्गीय कार्तिक उरांव सहित वर्तमान अध्यक्षों के नेतृत्व में काम करने का मुझे मौका मिला। इस लंबे कालखंड में मुझे संगठन और कांग्रेस को नजदीक से समझने का मौका मिला हैमैंने पार्टी के नेतृत्व के निर्देशों का हमेशा पालन किया क्योंकि पार्टी ने मुझे सम्मान दिया और मैंने संगठन हित को व्यक्तिगत हित से हमेशा सर्वोपरि माना हैकार्यकर्ता हमारी पूंजी है। मुझे नेतृत्व ने जोनल कोऑर्डिनेटर, कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जिसका मैंने भली-भांति निर्वहन किया। हमने कार्य के मामले में हमेशा पारदर्शिता का पालन किया है और आगे भी यह जारी रहेगा। 4 माह पहले मुझे पिछड़ा वर्ग आयोग का सदस्य बनाया गया था और आज मैं उस पद से त्यागपत्र देकर आपके सामने हूं।

100 बार भी कुर्बान होना पड़े तो पीछे नहीं हटूंगा

इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिएइसके लिए अगर मुझे 100 बार भी कुर्बान होना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। उन्होंने कहा कि हमने मिल-जुलकर काम किया और मुझे लगता है कि आगे भी हमे मिल-जुलकर कर काम करने का मौका मिलता रहेगा। मुझे काम करने का अवसर मिला और उसमें आपका पूरा सहयोग मिला। हमें यह संकल्प लेना है कि हमने 2024 में पुनः सरकार बनाने का जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे नए अध्यक्ष के साथ मिलकर पाना हैहमें तमाम मतभेदों को भूलकर फिर से झारखंड में सत्ता मे वापसी करनी है ताकि हम समाज के विघटनकारी ताकतों का जवाब दे सके यही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि होगी। मुझे कई अनुभवी नेताओं के साथ पिछले 11 वर्षों से काम करने का अवसर मिला है और जिस तरह से गौरव यात्रा, न्याय यात्रा, जन संवाद यात्रा, जन जागरण यात्रा में आपका सहयोग मिला मुझे उम्मीद है कि आप नवनियुक्त अध्यक्ष केशव महतो कमलेश को भी पूरी ताकत के साथ सांगठनिक मजबूती की यात्रा में सहयोग करेंगे।

यही संगठन की खूबसूरती है

इस अवसर पर डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि मेरे साथ काम करने वाले दो कार्यकारी अध्यक्षों को काम करने का मौका मिला है। यही संगठन की खूसूरती। यह तय है कि संगठन को आप जितना मजबूत करेंगे संगठन आपको उतनी ही मजबूती देगी और जनता का विश्वास आप पर बढ़ता जाएगा। लोकतांत्रिक प्रक्रिया में संगठन की अहम भागीदारी होती है जिससे संघर्षों को मजबूती मिलती है और जनहित के लिए काम करने का मौका मिलता है।

 

कार्यक्रम का संचालन कार्यालय प्रभारी अमूल्य नीरज खलखो ने किया तथा स्वागत भाषण मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने दिया।  कार्यक्रम में डॉ रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, सुखदेव भगत, दीपिका पांडेय सिंह, डॉ इरफान अंसारी, बन्ना गुप्ता, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप, रामचन्द्र सिंह, सुबोधकांत सहाय, प्रदीप यादव, अनादि ब्रह्म, प्रदीप तुलस्यान, ब्रजेन्द्र सिंह, ममता देवी, मंजूर अहमद अंसारी, रौशन लाल भाटिया, अशोक चौधरी, चंचल चटर्जी, मदन मोहन शर्मा, जलेश्वर महतो, रविन्द्र सिंह, सुलतान अहदम, संजय लाल पासवान, शांतनु मिश्रा, पप्पू अजहर, डॉ एम तौसीफ, केएन त्रिपाठी, अमुल्य नीरज खलखो, सतीश पॉल मुंजनी, डॉ संजय सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, आदित्य विक्रम जयसवाल, सोनाल शंति, कमल ठाकुर, ऋषिकेश सिंह, जगदीश साहू, राजेश सिन्हा सन्नी, सुरेन राम, सुन्दरी तिर्की, केदार पासवान, भानु प्रताप बड़ाईक, जिलाध्यक्ष- डॉ राकेश किरण महतो, डॉ कुमार राजा, जैश रजंन पाठक, मुनेश्वर उरावं, प्रो उदय प्रकाश, दिनेश यादव, सतीश केडिया, शेखर दास, आनंद बिहारी दूबे, डेविड तिर्की, ओबेदुल्लाह, भानू प्रताप बड़ाईक, गुंजन सिंह, शकिल अख्तर अंसारी, विनय चौबे, ईश्वर आनंद,तारिक अनवर, सलीम खान, निरंजन पासवान, राजकुमार यादव, अशोक लाल, विधा खलखो, अनिता सिन्हा, नीतू देवी, नीलम सहाय, अनिल ओझा सहित काफी संख्या में कांगेस शामिल थे।