रांची
सिमडेगा जिला के टीनगिना गांव निवासी मांगनू मजदूरी करने कर्नाटक गए हुए थे और उनका वहीं देहांत हो गया। मिली खबर के मुताबिक अजरगढ़ सरकारी अस्पताल में उनका शव पड़ा हुआ है। गरीब परिवार के पास कर्नाटक से शव को लाने के लिए पैसे नहीं हैं। जानकारी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस बाबत सिमडेगा उपायुक्त को आदेश जारी किया है। कहा है कि मृतक का शव झारखंड लाने की व्यवस्था करें।
.@dc_simdega कृपया मामले की जांच कर दिवगंत मांगनू जी के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने हेतु उचित कार्रवाई कर सूचित करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हो। @BhoktaSatyanand@migrantcell_JH https://t.co/NHuRidNLR3
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 12, 2024
बताया गया है कि शव को लाने में लगभग 1.25 लाख रुपये का खर्च आयेगा। परिवार ने इसके लिए अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी है। लेकिन फिर भी 30 हजार रुपये ही जमा हो सके हैं। वहीं मृतक की पत्नी गर्भवती है। सीएम ने सिमडेगा डीसी को इस दिशा में तत्काल कार्यवाही करने औऱ शव लाने की व्यवस्था के लिए कहा है। सीएम ने इस बाबत एक ट्वीट में डीसी को कहा है, “कृपया मामले की जांच कर दिवगंत मांगनू जी के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने हेतु उचित कार्रवाई कर सूचित करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हो।“