logo

कर्नाटक में सिमडेगा के मजदूर की मौत, सीएम ने शव लाने की व्यवस्था करने के लिए DC को आदेश दिया 

cm122.jpg

रांची 

सिमडेगा जिला के टीनगिना गांव निवासी मांगनू मजदूरी करने कर्नाटक गए हुए थे और उनका वहीं देहांत हो गया। मिली खबर के मुताबिक अजरगढ़ सरकारी अस्पताल में उनका शव पड़ा हुआ है। गरीब परिवार के पास कर्नाटक से शव को लाने के लिए पैसे नहीं हैं। जानकारी मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस बाबत सिमडेगा उपायुक्त को आदेश जारी किया है। कहा है कि मृतक का शव झारखंड लाने की व्यवस्था करें।   

 

बताया गया है कि शव को लाने में लगभग 1.25 लाख रुपये का खर्च आयेगा। परिवार ने इसके लिए अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी है। लेकिन फिर भी 30 हजार रुपये ही जमा हो सके हैं। वहीं मृतक की पत्नी गर्भवती है। सीएम ने सिमडेगा डीसी को इस दिशा में तत्काल कार्यवाही करने औऱ शव लाने की व्यवस्था के लिए कहा है। सीएम ने इस बाबत एक ट्वीट में डीसी को कहा है, “कृपया मामले की जांच कर दिवगंत मांगनू जी के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाने हेतु उचित कार्रवाई कर सूचित करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि परिवार को सभी जरूरी सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हो।“


 

Tags - Simdega laborer Karnataka CM DC Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News