द फॉलोअप डेस्कः
चतरा में SDO सह DCLR कार्यालय का कंप्यूटर ऑपरेटर घूस लेते गिरफ्तार हुआ है। एसीबी ने आफताफ अंसारी को 10 हजार घूस लेते गिरफ्तार किया है।गौरतलब है कि शिला गांव निवासी अनिल कुमार से एलआरडीसी कार्यालय में लंबित भूमि वाद का डिसीजन पक्ष में कराने के नाम पर 40 हजार रुपया घूस का मांग का किया गया था। जिसके पहली किस्त के बदले 10 हजार रूपया की मांग की थी। जिसके बाद अनिल कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी से की।एसीबी ने मामले का सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान घूस मांगे जाने की बात सच पाई गई। जिसके बाद एसीबी की टीम ने कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ हजारीबाग ले गई।