logo

कमीशन कांड : पिछले 1 माह में 25 टेंडर से हुई 1.23 करोड़ की उगाही, मंत्री आलमगीर को कितना मिला?

3511.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड का ग्रामीण विकास विभाग भ्रष्टाचार में आकंठ डूब था। ईडी ग्रामीण विकास विभाग में सेट कमीशनखोरी के मामले में एक के बाद एक खुलासा कर रही है। इस कमीशनखोरी में मंत्री से लेकर ठेकों तक का कमीशन तय था। पैसा ऊपर बैठे लोगों से लेकर नीचे तक के लोगों में बंटता था। ईडी ने कोर्ट को जो दस्तावेज सौंपे हैं, उसमें ठेकों के लिए एलओए (लेटर ऑफ एक्सेप्टेशन) जारी होने पर ही कमीशन मिलने का उल्लेख है। बीते जनवरी महीने में 25 छोटे-छोटे ठेकों के बाद ही मंत्री आलमगीर आलम के लिए 1.23 करोड़ रुपए कमीशन के तौर पर मिलने का जिक्र डायरी के एक पन्ने में है। ईडी के सौंपे दस्तावेज के अनुसार अशरफ कंस्ट्रक्शन को नौ जनवरी को काम मिला था। 282.177 लाख रुपए के टेंडर में 8.40 लाख रुपए कमीशन मिला, जिसमें मंत्री आलमगीर आलम को 3.78 लाख मिले। शिव कंस्ट्रक्शन को 891.594 लाख के ठेकों के आवंटन में 20.50 लाख का कमीशन उठाया गया, जिसमें मंत्री को 9.22 लाख रुपए का कमीशन दिया गया। तेजप्रताप सिंह चतरा कंपनी को 119.078 लाख के काम का आवंटन हुआ, जिसमें 3.40 लाख का कमीशन उठा, इसमें 1.53 लाख मंत्री को कमीशन मिला। 

इसी तरह अनूप कुमार जायसवाल को मिले टेंडर में 8.84 लाख, अफजल अंसारी धनबाद का मिले टेंडर में 2.02 लाख, मनोज कुमार सिंह के टेंडर में 3.62 लाख, भीम चंद्र सिंह के टेंडर में 2.22 लाख, अरविंद यादव गढ़वा के टेंडर में 4.14 लाख, मां कंस्ट्रक्शन को मिले टेंडर में 11.07 लाख, टुनटुन कुमार राय को मिले टेंडर में 2.52 लाख व 1.70 लाख, राजीव इंटरप्राइजेज गोड्डा को मिले टेंडर में 3.69 लाख, राजीव रंजन प्रोजेक्ट को मिले टेंडर में 2.16 लाख, जेडी एंड संस इस्ट को मिले टेंडर में 4 लाख, कर्मप्रधान टेक्नो को मिले टेंडर में 3.62 लाख, सुभाष पांडेय देवघर के टेंडर में 4.67 लाख

श्रीकृष्णा इंटरप्राइजेज के टेंडर में 3.28 लाख, कुमार एंड राय के टेंडर में 11.39 लाख, टिया कॉन टेक प्राइवेट लिमिटेड के टेंडर में 6.25 लाख, एबीसी कंस्ट्रक्शन पाकुड़ के टेंडर में 15.34 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के टेंडर में 4.78 लाख, अमित कंस्ट्रक्शन को मिले ठेके में 3.15 लाख, विक्की कंस्ट्रक्शन के ठेके में 1.01 लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन के ठेके में 5.89 लाख, यासीन कंस्ट्रक्शन के ठेके में 4.95 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम को दिया गया। ईडी ने जो दस्तावेज कोर्ट में दिए हैं, उसके अनुसार कुल 223.77 लाख रुपये की उगाही 9- 19 जनवरी तक जारी इन 25 टेंडरों में की गई। जिसमें 123.20 लाख रुपये का कमीशन मंत्री आलमगीर आलम का है।

Tags - Commission scandal Alamgir Alam commission fraud 35 crore in Jharkhand 35 crore cash Alamgir commission scandal Alamgir Alam arrested