logo

धनबाद हिंसा में घायल DSP के पिता से CM हेमंत ने वीडियो कॉल पर की बात, कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा 

dhanbadpolice.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के दौरान घायल डीएसपी के पिता से बात की। जिले के मधुबन थाना क्षेत्र में बाघमारा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एससीडीपीओ) पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री ने डीएसपी के इलाज के संबंध में उनके पिता अशोक सिंह से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान डीएसपी के पिता अशोक सिंह से कहा कि राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ एससीडीपीओ के परिवार के साथ खड़ी है। 

जरूरत पड़ने पर एयर लिफ्ट करके बेहतर इलाज के लिए ले जाया जायेगा 

मुखिमंत्री ने पिता से कहा कि इलाज में सरकार हर संभव सहयोग करेगी। अगर जरूरत पड़ी तो एयर लिफ्ट करके उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य स्थान पर भेजने के लिए भी सरकार तैयार है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार किसी भी श्रेणी के अधिकारी और कर्मचारी की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है। कर्तव्य निर्वहन के दौरान सरकारी कर्मियों के साथ कोई भी घटना या बाधा नहीं सहन की जाएगी। इस मामले में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बाघमारा के मधुबन थाना क्षेत्र में हुई हिंसक झड़प की जांच के आदेश भी दिए हैं।

Tags - cm hemant soren dhanbad police dsp prushottam singh dhanbad crime news. hemant soren and dsp prushottam singh hindi news