रांचीः
गुड फ्राइडे के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने ने कहा कि यह दिन प्रभु यीशु के बलिदान को याद करने का दिन है। उन्होंने कहा कि मानवता की रक्षा के लिए प्रेम, दया और सौहार्द का संदेश देने वाले त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति प्रभु यीशु को शत-शत नमन।
होली फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है
गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे और ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है, जिसे ईसाई धर्म को मानने वाले लोग मनाते हैं। आज के दिन को ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को शोक दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज ही के दिन प्रभु यशु मसीह को कई प्रकार की शारीरिक अत्याचार के बाद सूली पर चढ़ाया गया था और यही कारण है कि जिसके चलते इस दिन को कुछ लोग ब्लैक फ्राइडे भी बोलते हैं। बता दें कि ईसाई धर्म के अनुसार यशु मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपने आप को कुर्बान कर दिया था इसीलिए इसे 'गुड' का नाम दिया गया है।