logo

विपक्ष के अड़चन के कारण नहीं हो पा रही थी नियुक्ति, अब होगी, गोड्डा विकास मेला में बोले सीएम

gudda.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
गोड्डा जिले में आयोजित विकास मेला सह जनता दरबार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया। सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम में गर्माहट है। मौसम में उतार-चढ़ाव भी होता है लेकिन सरकार अपना काम निरंतर करती रहती है। चाहे धूप हो, चाहे गर्मी हो चाहे बरसात हो राज्य की हर नागरिक चाहे वह कितना भी सुदूरवर्ती गांव में क्यों ना हो उसपर सरकार की नजरें हैं। सरकार की आवाज, सरकार की योजनाएं उन तक पहुंचे यह हमारी सरकार की प्राथमिकता है। आपने देखा ही है इससे पहले सरकार आपके द्वार के माध्यम से पंचायत पंचायत में शिविर लगाया गया और उसके माध्यम से लाखों समस्याओं का समाधान भी किया गया। आज इस राज्य का कोई भी पंचायत का व्यक्ति यह नहीं कह सकता कि उसके पंचायत में शिविर नहीं लगा। जहां कभी पदाधिकारी नहीं जाते थे वहां भी हमारी सरकार के पदाधिकारी अब पहुंच रहे हैं। इस सरकार की बिल्कुल स्पष्ट यह सोच है कि आप गांव-गांव सरकार भी जाएगी पदाधिकारी भी जाएगा और योजना भी जाएगी। आज का कार्यक्रम घटियारी पंचायत में हो रहा था। सीएम ने कहा गोड्डा जिले में अलग-अलग पंचायत में सरकार की गतिविधियां चल रही है कि नहीं चल रही है इसको देखने के लिए हम भी समय-समय पर विभिन्न जगहों पर जाकर कार्यों का निरीक्षण करते हैं। आज उसी क्रम में यहां पंचायत में एकत्रित हुए हैं। आज यहां से बड़े पैमाने में लगभग 242 करोड़ से अधिक रुपए का योजना का शिलान्यास किया गया। आज कार्यक्रम से पूरे जिले में 100 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास किया जा रहा है। ग्रामीण विकास के माध्यम से 460 किलोमीटर सड़कें बनने जा रही है जिसका आधारशिला हम आज रख रहे हैं। पीडब्ल्यूडी विभाग के तरफ से 70 किलोमीटर सड़क का उद्घाटन भी आज किया जा रहा है। साथ ही एक अन्य जगह पर लगभग 50 किलोमीटर ग्रामीण सड़क का उद्घाटन भी आज होगा। गोड्डा जिला में इससे पहले क्या हुआ, यहां पर सड़कें बहुत खराब थी बहुत ही खराब इतना खराब थी क्षेत्र भ्रमण करने में भी कई बात सुनना पड़ता था। लेकिन अब अति सुंदर पहाड़ी डैम को आप लोगों ने सीधे गोड्डा जिले से जोड़ने का प्रयास शुरू करवाया था। सरकार ने उस तरफ भी कवायद शुरू कर दी है। सुंदर पहाड़ी जल्द ही एक पर्यटन स्थल के रूप में सामने उभर आयेगा। आगे सीएम ने कहा कि लोग पशुपालन के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही हैं। महिलाएं आगे बढ़ रही। मुर्गी पालन में भी महिला आगे बढ़ रही है। रोजगार सृजन योजना के माध्यम से यह लोग आगे बढ़ रहे हैं। जो हमारे पढ़े लिखे नौजवान हैं उनके लिए नियुक्ति प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है। अभी कल ही परसों हम 300 से अधिक डॉक्टरों को बहाल किया। अभी अनेकों बहाली करने वाले हैं। हां थोड़ा विलंब हुआ। विपक्ष के साथी लोगों के अड़चन के कारण यह विलंब हो रहा है। उनकी वजह से थोड़ी सी दिक्कतें आई लेकिन हम नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ हो चुके हैं। हमारे पढ़े-लिखे जिन को नौकरी नहीं मिला उनको मिलेगा जो नहीं पढ़ा लिखा है, जो कम पढ़ा लिखा उनको स्वरोजगार से भी जोड़ना है। इसकी कई एक योजनाएं हम लोगों ने चला रखी है। जिससे आपको अपना रोजगार सृजन करना है। चाहे आप खेती-बाड़ी कर लें, चाहे आप होटल रेस्टोरेंट खोल लें,  चाहे राशन दुकान खोल लें, चाहे जूता, चप्पल, कपड़ा का दुकान खोल ले। कोई भी तरीके का काम आप करना चाहते हैं सरकार को आप आवेदन दें और सरकार आप को आर्थिक रूप से सहायता करेगी। आप स्वरोजगार अपना प्रारंभ कर सकते हैं। इसके साथ-साथ हमारे आने वाली पीढ़ी उनकी पढ़ाई लिखाई की भी हम लोग बेहतर व्यवस्था खड़ी करने वाले हैं जिसकी लगभग पूरी तैयारी हमने कर ली है। कई स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में शुरू किया जा रहा है। जहां बिल्कुल प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर उनके शिक्षकों की ट्रेनिंग आईएमए के शिक्षकों के तर्ज पर किया जा रहा है ताकि गुणवत्तापूर्वक शिक्षा हमारे बच्चों को मिले। बच्चे का पूरा का पूरा पढ़ाई का खर्चा राज्य सरकार वहन करने जा रही है। बच्चों का छात्रवृत्ति भी हम लोगों ने बढ़ा दिया। जो इंजीनियर, डॉक्टर बनना चाहते हैं उसके लिए भी आर्थिक सहायता देने के लिए हम लोगों ने कानून बना दिया। अगर कोई नौकरी करने की तैयारी करना चाहता है कोई कोचिंग करना चाहता है उसके लिए भी सरकार पैसा देगी। आजकल सूचना तंत्र भी बहुत बड़े पैमाने पर इधर-उधर घूमता रहता। यहां एक बड़ा केरलो जो गांव है वहां से कुछ लोग बता रहे हैं कि अब तक वहां कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद हमने संज्ञान लिया औऱ तुरंत सरकार के लोग गांव में पहुंचे। सरकार का शिविर भी लगाया गया। बिल्कुल स्पष्ट निर्देश पूरे जिले के पदाधिकारियों को दिया गया है कि किसी भी तरह की कोई सूचना है किसी भी गांव से हो उस पर तुरंत कार्रवाई हो। राशन का आलम भी यह है कि हमें इसकी जानकारी मिली है यहां पर लोग दो-दो राशन कार्ड लोग बना कर बैठे हैं। ध्यान रखिएगा हमको हर व्यक्ति को अनाज देना कोई आप लोगों की गलती से भूखा ना रह जाए। आपको इस बात को भी ध्यान में रखना आप दो-तीन राशन कार्ड बनाने की गलती ना करें। कल को कार्यवाही हुआ तो फिर आप भुगतने के लिए तैयार रहिए। इसलिए इसलिए बिल्कुल स्पष्ट रूप से आपको सरकार मदद करने के लिए तैयार है। अगर आप ध्यान लगाकर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जाने समझे तो सरकार इतनी योजनाएं सरकार चला रही है। इतनी योजनाएं चला रही है कि अगर आप ईमानदारी से उन योजनाओं का लाभ ले तो किसी को राशन कार्ड की जरूरत नहीं होगी।आप खुद ही इतना आर्थिक रूप से मजबूत हो जाएंगे कि राशन कार्ड के अनाज से बेहतर अनाज लेकर आप खाएंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT