घाटशिला:
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को घाटशिला स्थित स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में इलाजरत पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्की के स्वास्थ्य की जानकारी ली। सीएम हेमंत सोरेन चिकित्सकों से उनके इलाज से संबंधित जानकारियों से अवगत हुए और फिर मौके पर ही हैदराबाद के विशेषज्ञ चिकित्सक से मोबाइल फोन के जरिए बेहतर इलाज को लेकर सुझाव लिए।
यदुनाथ बास्की के बेटों से मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री यदुनाथ बास्की के पुत्र जगदीश बास्की, मृगेंद्र बास्की, डॉ श्यामचरण बास्के और पोती डॉ सविता बास्की से मिले और उन्हें भरोसा दिलाया कि उनके समुचित और बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्की के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना ईश्वर से की। इस दौरान पोटका के विधायक संजीव सरदार, जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती और घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन मौजूद थे।
झामुमो परिवार के वरिष्ठ नेता, और हमारे अभिभावक स्वरूप आदरणीय यादुनाथ बास्के जी का कुशलक्षेम जानने घाटशिला पहुँचा। वहाँ उपस्थित डॉक्टरों और परिवार के सदस्यों से उन्हें बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था प्रदान करने हेतु विमर्श किया।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) May 26, 2022
आदरणीय यादुनाथ जी शीघ्र स्वस्थ हों, यही कामना करता हूँ। pic.twitter.com/a9SJhw9hrD
कर्पूरी ठाकुर के कार्यकाल में मंत्री थे यदुनाथ
गौरतलब है कि यदुनाथ बास्की अविभाजित बिहार में घाटशिला से वर्ष 1969- 72 तक विधायक रहे थे। वे वर्ष 1971 में मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के मंत्रिमंडल में वन एवं कल्याण मंत्री थे। हाल के दिनों में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 30 अप्रैल को इलाज हेतु स्वर्णरेखा नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।