द फॉलोअप डेस्क
देश की आजादी के महानायक और शूरवीर आदिवासी नेता बाबा तिलका मांझी का आज बलिदान दिवस है। इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने उन्हें नमन किया है। इसे लेकर सीएम और बाबूलाल ने अपने-अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट साझा किया है।सीएम हेमंत ने अपने पोस्ट में लिखा, “1857 से कहीं पहले झारखण्ड में देश की आजादी की पटकथा लिखी जा चुकी थी। देश की आजादी के महानायक बाबा तिलका मांझी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन।”
1857 से कहीं पहले झारखण्ड में देश की आजादी की पटकथा लिखी जा चुकी थी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) January 13, 2025
देश की आजादी के महानायक बाबा तिलका मांझी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/Hl8P5Qchzv
बाबूलाल मरांडी बाबा तिलका मांझी को नमन करते हुए लिखा है,“ संथाल विद्रोह के प्रणेता और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम महानायक अमर शहीद बाबा तिलका मांझी जी की बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।”
संथाल विद्रोह के प्रणेता और भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम महानायक अमर शहीद बाबा तिलका मांझी जी की बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। pic.twitter.com/kVObRgo2R3
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 13, 2025