द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने आज देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। तीर्थ पुरोहितों द्वारा पूरे विधि-विधान से बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर के गर्भ गृह में शिवलिंग की पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने बाबा भोलेनाथ से झारखंडवासियों की सुख-समृद्धि, उन्नति और खुशहाली की प्रार्थना की।बता दें कि यह सीएम बनने के बाद हेमंत सोरेन का पहला संथाल दौरा था। बाबा धाम में पूजा करने से पहले सीएम हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना के साथ देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, संथाल परगना कमिश्नर लालचंद दादेल, संथाल परगना आईजी क्रांति कुमार, डीआईजी संजीव कुमार, उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने दोनों का स्वागत और अभिवादन किया। मौके पर जिला प्रशासन देवघर द्वारा एयरपोर्ट परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।