logo

देवघर के SP को पद से हटाने पर CM हेमंत ने जताई आपत्ति, कहा- बीजेपी को दलितों और आदिवासियों से परेशानी क्यों 

HEMANT_SOREN16.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मंगलवार को उनके पद से हटाने का आदेश दिया है। चुनाव आयोग के इस निर्णय पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपत्ति जताई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि दलित आईएएस अफसर को हटाया जा रहा है। उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। अब आदिवासी आईपीएस अफसर को लगातार परेशान किया जा रहा है। उन्होंने बीजेपी से सवाल करते हुए कहा कि आखिर क्यों दलितों और आदिवासियों से बीजेपी को इतनी परेशानी है। 

 

 

बता दें कि चुनाव आयोग ने देवघर के एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को उनके पद से हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने राज्य के निर्वाचन पदाधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। आयोग के अनुसार, किसी भी चुनाव में उन अधिकारियों को महत्वपूर्ण पद नहीं दिया जा सकता जिन पर चुनावी कार्यों में अनियमितता, पक्षपात या गड़बड़ी का आरोप हो चुका हो। अब गृह विभाग 3 आईपीएस अधिकारियों के नाम चुनाव आयोग को भेजेगा, जिनमें से किसी एक को देवघर का नया एसपी नियुक्त किया जाएगा। यह कार्रवाई गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर की गई है। इससे पहले, लोकसभा चुनाव के दौरान भी आयोग ने डुंगडुंग को हटाने का आदेश दिया था। चुनाव के बाद राज्य सरकार ने उन्हें फिर से देवघर एसपी बना दिया था। लेकिन अब उन्हें चुनाव आयोग ने पद से हटाने का आदेश दिया है। 

Tags - Deoghar SP Chief Minister Hemant Soren Election Commission BJP Dalits Tribals