द फॉलोअप डेस्क
जब भी कोई धार्मिक अनुष्ठान हो, पर्व -त्योहार हो, गर्मी या बरसात हो हमारे सफाई मित्र पूरे समर्पण की भाव से सुबह उठकर जामताड़ा शहर की साफ-सफाई में लग जाते हैं। पूरे शहर को स्वच्छ और सुंदर बना देते हैं। ये बातें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने गुरुवार को जामताड़ा नगर पंचायत के सफाई मित्रों के सम्मान में नगर भवन दुलाडीह में आयोजित सम्मान समारोह में कही है। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों और बहनों ने लगातार पिछले 15 साल से जामताड़ा नगर पंचायत को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि आज पूरे शहर की गली , मोहल्ले , चौक-चौराहों पर कहीं भी गंदगी देखने को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि यही वजह रही है कि हमारा शहर पूरे राज्य नगर इकाई में स्वच्छता के मामले में अव्वल स्थान पर हैं। इसके साथ ही पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि हमारे सफाई मित्रों के द्वारा किए गए बेहतर कार्यों की वजह से जामताड़ा नगर पंचायत को राज्य सरकार ने भी सम्मान दिया। वहीं, उन्होंने सभी सफाई मित्रों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: 18 मॉडल स्कूलों मनरेगा के साथ अभिसरण के माध्यम से होगा चहारदीवारी निर्माण
सफाई मित्रों ने किए उत्कृष्ट कार्य
इस सम्मान समारोह में मौजूद नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा की हमारे सफाई मित्र शहर को स्वच्छ और सुसज्जित बनाए रखने में अहम योगदान देते आ रहे हैं। इनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की वजह से हमलोग पूरे राज्य नगर इकाई में अव्वल हैं। इस अवसर पर जामताड़ा नगर पंचायत के सभी सफाई मित्र मौजूद रहे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT