logo

सीएम हेमंत सोरेन से मिले इऱफान अंसारी और संजीब सरदार, जीत की दी बधाई 

CMMMMM.jpg

रांची 
सीएम हेमंत सोरेन से आज विधायक इऱफान अंसारी औऱ और संजीब सरदार ने मुलाकात की। दोनों ने जेएमएम और इंडिया गठबंधन की जीत पर सीएम को बधाई दी। बता दें कि इससे पहले रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज प्रधान सचिव और एडीजी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गांडेय विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की। बता दें कि प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी और एडीजी सुमन गुप्ता की सीएम हेमंत के साथ यह मुलाकात शिष्टाचार भेंट थी। बता दें कि आज सीएम हेमंत सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में विभिन्न विभागों के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की। 


 

Tags - Hemant soren Hemant soren News Jharkhand news Hemant soren latest News Hemant soren