logo

झारखंड : 18 मॉडल स्कूलों मनरेगा के साथ अभिसरण के माध्यम से होगा चहारदीवारी निर्माण

698.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सरकारी स्कूलों में Boundary Wall के निर्माण के लिए जल्द कार्य करें। अगर जरूरत पड़ती है तो एक मानक प्राक्कलन भी तैयार करें। वर्तमान में चल रही योजनाओं के गुणवक्तपूर्ण क्रियान्वन में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। यह बातें मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से अभिसरण की संभावनाओं पर चर्चा को लेकर आयोजित बैठक में कही। उन्होंने कहा कि मनरेगा मद से Labour Component की राशि का प्रावधानानुसार उपयोग किया जाए। 
राजेश्वरी बी ने जानकारी दी कि प्रारंभ में 18 मॉडल विद्यालयों में Boundary Wall के निर्माण मनरेगा के साथ अभिसरण के माध्यम से किया जाएगा। मॉडल विद्यालयों के निर्माण के लिए मनरेगा मद से Labour Componentsकी राशि दी जाएगी। 

केंद्रीय स्कूलों की तर्ज पर होगा निर्माण
बताते चलें कि सरकार द्वारा राज्य में आदर्श विद्यालय योजना के तहत 4496 विद्यालयों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य में केंद्रीय विद्यालयों के तर्ज पर संचालित 89 मॉडल विद्यालयों में से 18 मॉडल विद्यालयों का चयन Boundary Wall के निर्माण के लिए किया गया है। इधर, बैठक में मनेगा आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक कार्य स्थल पर अभिसरण के माध्यम से क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं के सापेक्ष मजदूरी एवं सामग्री मद की राशि, मनरेगा मद से labour Component के लिए उपलब्ध करायी गई राशि तथा न्यूनतम मजदूरी दर से संबंधित एक बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT