रांची
युवा नेता शशि पन्ना ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात कर जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी। वार्ता में शशि पन्ना ने कहा कि आने वाले पांच वर्ष आम जनता और सरकार से समन्वय बनाकर जनहित के कार्य किए जाएंगे।
पेसा कानून, खतियान आधारित स्थानीय नीति, लैंड बैंक रद्द, समय पर JPSC/JSSC परीक्षा वा अन्य मुद्दों पर सरकार की प्राथमिकता रहेगी।
बता दें कि इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने आज प्रोजेक्ट भवन में विभिन्न विभागों के उच्च पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट से परे शुरू की गई नई योजनाओं के अतिरिक्त दायित्वों की पूर्ति एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुपूरक बजट की तैयारियों को लेकर बैठक की गयी। मिली खबर के मुताबिक अधिकारियों को सोरेन ने कई बिंदुओं पर निर्देश दिए।