logo

मसीही समुदाय 2 अप्रैल को मनाएंगे पॉम संडे

PALM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

मसीह समुदाय का चालीसा-लेंटकाल चल रह है। इस दौरान मसीह समुदाय 2 अप्रैल को खजूर पर्व (पॉम संडे) मनाएंगे। पॉम संडे संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च, संत मरिया महागिरजाघर चर्च, जीएल चर्च और संत स्टेफन चर्च में मनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस दिन खजूर डाल के साथ चर्च परिसर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस संबंध में संत पॉल्स कैथेड्रल चर्च के पुरोहित डेविड ने बताया कि इसमें खजूर और क्रूस का संस्कार एवं वितरण किया जाएगा। महाधर्माध्यक्ष बिशप बीबी बास्के एवं सहायक पुरोहितगण शामिल होंगे। इस दौरान सुबह 6:30 बजे संत पॉल्स कैथेड्रल में पुरोहित जेडब्ल्यू तिलमिंग, नामकोम संत बरनाबास उपासनालय सुबह 9 बजे पुरोहित विजय कुजूर, ऑल सेंटस सेमेट्री चैपल के पुरोहित एम ओड़िया और सुबह 9 बजे चुडू यूनिट पुरोहित पीएस गुड़िया द्वारा प्रभु की आराधना की जाएगी। जहां अपने परमेश्वर को स्मरण कर उनके कार्य और आदर्शों को दूसरों के बीच बढ़ाने के लिए ईश्वरीय आशीष और अगुवाई मांगी जाएगी। प्रभु भोज अनुष्ठान के उपदेशक पुरोहित सिकंदर नाग होंगे।

यह भी पढ़ें: रामनवमी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

चर्च प्रशासन ने जारी किया समय सारणी

चर्च प्रशासन के समय सारणी के अनुसार 3, 4 और 5 अप्रैल को पवित्र सप्ताह मनया जाएगा। इसके साथ ही सोमवार, मंगलवार और बुधवार संध्या कालीन और क्रूस कथा मनाया जाएगा। वहीं, 6 अप्रैल को पवित्र प्रभु की आराधना की जाएगी। 7 अप्रैल को क्रूस की विजय पर क्रूस पर से उतारे गए यीशु की सात वाणी पर उपदेश पुरोहित सिंकदर नाग देंगे। 9 अप्रैल को प्रभुयीशु पुनरुत्थान दिवस मनाया जाएगा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT