logo

रामनवमी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी बधाई

0916.jpg

द फॉलोअप डेस्क

रामनवमी को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को बधाई दी। उन्होंने रामनवमी के पावन पर्व पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम का जीवन मानव प्रेम, कर्तव्यनिष्ठा, त्याग और मर्यादा का अद्भुत संदेश देता है। प्रभु श्रीराम के आदर्श सदियों तक सभी को प्रेरणा देते रहेंगे।

4.00 बजे तपोवन दर्शनार्थ को जाएंगे सीएम
रामनवमी के अवसर पर आज यानी 30 मार्च को सीएम हेमंत सोरेन दिन के 04.00 बजे  तपोवन दर्शनार्थ जाएंगे। बताते चलें कि इससे पहले 21 मार्च को सीएम ने तपोवन मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए आधारशिला रखी थी। यहां 14.67 करोड़ रुपए की लागत से मंदिर के आसपास के क्षेत्रों के सौंदर्यीकरण और पुनर्निर्माण कार्य होगा। कडरू से तपोवन मंदिर तक पुल का चौड़ीकरण होगा। हरमू नदी को भी कवर किया जाना है। ओवरब्रिज से निवारणपुर जाने वाली सड़क का भी चौड़ीकरण होना है। मंदिर के दोनों तरफ तोरणद्वार का भी निर्माण होगा। तपोवन मंदिर आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग एरिया बनाया जाएगा। बच्चों के साथ लोगो को घूमने-फिरने के लिए लॉन, कसरत के लिए आउटडोर जिम, श्रद्धालुओं के लिए सर्विस ब्लॉक टेंपल प्लाजा के साथ ग्रीन वॉल और कियोस्क की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने उम्मीद जताई है कि मुझे यकीन है कि अगले साल रामनवमी तक मंदिर का सौंदर्यीकरण और पुनर्निमाण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT